बडकोट पुलिस और एसओजी की टीम ने पकड़ा नशा तस्कर, 2 लाख कीमत की चरस बरामद




Listen to this article

न्यूज 127.
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अंतर्गत चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे व मादक पदार्थो के कारोबार संलिप्त लोगो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी के निकट पर्यवेक्षण में थाना बडकोट व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध नशे पर कार्रवाई करते हुये एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक एसओजी प्रमोद उनियाल एवं थानाध्यक्ष बडकोट दीपक कठैत के नेतृत्व में थाना बडकोट व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा एक सटीक जानकारी जुटाते हुये चैकिंग के दौरान बडकोट, कृष्णा खड्ड के पास से आलोक कुमार नाम के युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।

तलाशी में उसके पास से 937 ग्राम चरस बरामद की गयी। जिसकी बाजार में कीमत दो लाख रूपये से अधिक बतायी गई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना बडकोट पर 8/20/ NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। पुलिस टीम में उ0नि0 गम्भीर सिंह तोमर, हे0का0 सुरेश, हे0कानि0 अर्जुन सिंह, एसओजी टीम शामिल रही।