बहादुर अमीता की मदद को न्यू देवभूमि हॉस्पिटल ने बढ़ाये हाथ




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। पिता की मौत के बाद मां की हिम्मत बढ़ाने वाली बहादुर अमीता की मदद के लिये न्यू देवभूमि हॉस्पिटल ने हाथ आगे बढ़ाये हैं। हॉस्पिटल के चैयरमेन डॉ सुशील शर्मा व डॉ कुलदीप कुमार ने अमीता के पिता के दाह संस्कार का खर्च परिजनों को दिया है। इसके अलावा उसकी मां को हॉस्पिटल में नौकरी देने का भरोसा दिया है। तथा अमीता के लिये कपड़ों की खरीददारी की जा रही है।
करीब एक सप्ताह पूर्व कनखल के सर्वप्रिय विहार कालोनी निवासी हीरालाल ने परिवार की दयनीय आर्थिक स्थिति के चलते पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान घर पर मौजूद सात साल की अमीता ने अपने पिता की जिंदगी को बचाने के लिये चुन्नी का फंदा काटा। तथा पिता हीरालाल को बिस्तर पर लिटाया। अमीता ने मकान मालिक को सूचना दी। जिसके बाद दूसरे के घरों में झाडू पोछा करने गई अमीता की मां घर पर पहुंची। पुलिस और चिकित्सकों ने हीरालाल को मृत घोषित कर दिया था। हीरा लाल का आर्थिक संस्कार करने के लिये परिवार के पास पैंसा नहीं था। अमीता की मां ने रिश्तेदारों से उधार लेकर अपने पति हीरालाल का अंतिम संस्कार किया। इस बहादुर बेटी अमीता की खबर को न्यूज127डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद मदद करने वाले लोगों का तांता लग गया। सबसे पहले मदद करने के लिये हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित न्यू देवभूमि हॉस्पिटल आगे आया। हॉस्पिटल के चैयरमेन डॉ सुशील शर्मा व डॉ कुलदीप कुमार ने अमीता की मां से मिलकर उनको आर्थिक सहायता प्रदान की है। चिकित्सकों की टीम ने परिवार की पूरी मदद करने और नौकरी देने का भरोसा दिया है। जिसके बाद अमीता की मां को जिंदगी में उम्मीद की किरण दिखाई देने लगी है।