बैंड बाजा और बारात के बीच पुलिस की एंट्री, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। हरिद्वार के युवक ने दिल्ली की युवती से कोर्ट मैरिज करने के बाद हरिद्वार के एक बैंकट हॉल में रिशेप्सन पार्टी रखी। इस पार्टी में शहर के तमाम गणमान्य लोगों और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया गया। बैंड बाजा और बारात निकालने की तैयारी की गई। लेकिन शादी के मंडप में बैठने से चंद घंटे पूर्व ही दिल्ली पुलिस की टीम युवती के परिजनों के साथ दुल्हे के घर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही दुल्हन ने जो आरोप दुल्हे पर लगाये उसको सुनने के बाद तो पुलिस भी सन्न रह गई। पूरा मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि नई दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र से 6 अप्रैल को एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। दिल्ली पुलिस टीम युवती को बरामद करने के लिये कोशिश कर रही थी। इसी दौरान अचानक दिल्ली पुलिस की टीम लापता युवती के परिजनों के साथ सोमवार की शाम को हरिद्वार पहुंच गई। दिल्ली पुलिस ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस की मदद से आरोपी के घर पर दबिश दी। जहां से युवती को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने युवक को हरिद्वार  से हिरासत में ले लिया। हरिद्वार पुलिस को पता चला कि युवक ने बाकायदा कोर्ट मैरिज के बाद ज्वालापुर के एक बैंकट हॉल में शानदार पार्टी का आयोजन किया था। इस रिशेप्शन में आने के लिये कार्ड तक बांटे गये थे। लेकिन युवती अपने परिजनों की सुपुर्दगी में आ गई। युवती ने दुल्हा बनने वाले युवक पर कई संगीन आरोप लगाये है।