बंगाल की कॉल गर्ल हरिद्वार में तीन युवकों के साथ गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। ऑन लाइन जिस्मफरोषी के धंधे को अंजाम देने वाली पश्चिम बंगाल की कॉल गर्ल को हरिद्वार पुलिस ने तीन युवकों के साथ पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया है। गिरफ्तार तीनों युवक हरिद्वार के रहने वालें है जबकि इनमें से एक जिश्मफरोशी के धन्धे को अंजाम देने वाला एक दलाल भी है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाली पुलिस को रेलवे स्टेशन के सामने होटल विशु में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी डीएस रावत महिला पुलिस के साथ होटल में पहुंच गए। पुलिस ने होटल के कमरा नम्बर 22 के एक लड़की और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। लड़की पश्चिम बंगाल के जलपाई गुड़ी की रहने वाली बताई गई। जबकि अरोपी लड़कों के नाम राहुल वीणा पुत्र शेरसिंह वीणा निवासी धीरवाली भैरां मन्दिर के पास ज्वालापुर, संजय पुत्र लक्ष्मण निवासी भीकालीसेण कीर्तिनगर टिहरीगढ़वाल और प्रेमपुत्र पिन्टू पुत्र शेर सिंह निवासी विष्णुलोक कालोनी बताये। पुलिस ने बताया राहुल जिस्मफरोशी के धन्धे की दलाली का काम करता है और दूसरे युवक ग्राहक बताये गये हैं। पुलिस के हत्थे चढ़ी पश्चिम बंगाल की कॉलगर्ल ऑनलाईन धन्धे को अंजाम देती है। कॉलगर्ल ने बकायदा सोसल साईडस और जस्टडायल पर अपने कॉन्टैक्ट दिए हुए है। जिससे वह राहुल के सम्पर्क में आयी और हरिद्वार आ गयी।