उत्तराखंड के पहाड़ बारिश और बर्फ से नहाए, दिखा कुदरत का खूबसूरत नजारा




Listen to this article

न्यूज 127, देहरादून
उत्तराखंड के पर्वतीय अंचलों में शुक्रवार को मौसम खूबसूरत नजारा देखने को मिला। सुबह से शुरू हुई जबरदस्त बर्फबारी ने चारधाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों को पूरी तरह सफेद चादर में लपेट लिया। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में जमकर हिमपात हुआ, जिससे धाम क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप और तेज हो गया।
पहाड़ों की रानी मसूरी, धनोल्टी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फ से ढकी सड़कों, देवदार के पेड़ों और पहाड़ियों ने अद्भुत नजारा पेश किया। अचानक बदले मौसम ने जहां स्थानीय लोगों को सतर्क कर दिया, वहीं मसूरी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहुंचे सैलानियों के लिए यह बर्फबारी किसी सपने के सच होने जैसी रही। पर्यटक बर्फ के बीच तस्वीरें लेते और वीडियो बनाते नजर आए।
उत्तरकाशी और पौड़ी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भी रुक-रुक कर बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर चला। चारधाम क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे पहुंचने से ठंड ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी है।
बर्फबारी के चलते कई संपर्क मार्गों पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय निवासियों से सावधानी बरतने और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है। यह हिमपात उत्तराखंड की वादियों को जहां कड़ाके की ठंड दे रहा है, वहीं प्रकृति की बेमिसाल खूबसूरती भी बिखेर रहा है।