न्यूज 127, देहरादून।
नववर्ष 2026 के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री आवास में शुभेच्छुकों का तांता लगा रहा। मंत्रीगणों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों, शासन-प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों-कर्मचारियों सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही आईटीबीपी सहित केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों एवं संगठनों के उच्चाधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री से भेंट कर नववर्ष की बधाई दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी आगंतुकों का आत्मीय स्वागत करते हुए शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नया वर्ष नई ऊर्जा, नए संकल्प और नए अवसरों का प्रतीक होता है, जो हमें समाज और राज्य की सेवा के प्रति और अधिक प्रतिबद्ध बनाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2026 उत्तराखंड की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण और निर्णायक वर्ष साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस वर्ष सुशासन, जनकल्याण और आत्मनिर्भर उत्तराखंड के लक्ष्य को साकार करने के लिए और अधिक ठोस व प्रभावी कदम उठाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जन-जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना, महिलाओं का सशक्तिकरण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना तथा बुनियादी सुविधाओं का विस्तार सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके साथ ही प्रदेश की प्राकृतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के संरक्षण के लिए सरकार संकल्पबद्ध है तथा देवभूमि उत्तराखंड के धार्मिक स्वरूप को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने विश्वास जताया कि शासन-प्रशासन और जनता के सहयोग से उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करने का संकल्प अवश्य पूरा होगा। उन्होंने सभी नागरिकों से एकजुट होकर राज्य के विकास में सहभागी बनने का आह्वान करते हुए प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की तथा कहा कि नया वर्ष सभी के जीवन में खुशियां, सफलता और नई संभावनाएं लेकर आए।
मुलाकात करने वालों में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक भरत चौधरी, मुख्य सचिव आनंदबर्धन, डीजीपी दीपम सेठ, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, तमाम विधायक और सचिव शामिल रहे।



