भगवानपुर पुलिस ने अंग्रेजी शराब की खेप के साथ तीन शराब तस्कर पकड़े




Listen to this article

योगेश शर्मा.
अवैध नशा तस्करी रोकने के लिए जनपद में हर स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के बीच सीओ मंगलौर पंकज कुमार गैरोला के कुशल मार्गदर्शन एवं एसएचओ अमरजीत सिंह के नेतृत्व में थाना भगवानपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए फर्जी नम्बर प्लेट लगे ट्रक से हरिद्वार लायी जा रही हरियाणा मार्का 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।

विश्वस्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर भगवानपुर पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक के चालक जितेन्द्र निवासी नगला दहेली, पुरकाजी मुजफ्फर नगर, अनिल निवासी लखीबाग देहरादून व मारूति कार चालक शाना राजा चौधरी निवासी मण्डावर, शामली उ0प्र0 को फ़र्जी नम्बर प्लेट लगे वाहन ट्रक, कार व अवैध शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम का विवरणः-
1- सीओ मंगलौर पंकज गैरोला
2- एसएचओ भगवानपुर अमरजीत सिंह
3- एसआई लोकपाल सिंह (प्रभारी चौकी मण्डावर)
4- एसआई कर्मवीर सिंह (प्रभारी चौकी तेज्जूपुर)
5- का0 शूरवीर, 6- का0 हिमांशु, 7- का0 अमित रावत
8- का0 विनय, 9- का0 संजय, 10- का0 सचिन
11- का0 चालक लाल सिंह