पहलगाम घटना के बाद भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा स्थगित




Listen to this article

न्यूज 127.
भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सम्मान में आज होने वाली सम्मान सभा को पहलगाम घटना के चलते स्थगित कर दिया गया है। सम्मान सभा में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल को शामिल होना था। सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी गरिमायी उपस्थिति के दौरान सभा को संबोधित करते। जिला उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी लव शर्मा ने बताया कि सम्मान सभा व संगोष्ठी रुद्रांश पैलेस (लक्सर रोड) जगजीतपुर कनखल में दिन में तीन बजे आयोजित होनी थी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महामंत्री अनुसूचित मोर्चा संजय निर्मल थे। पूर्व मुख्यमंत्री, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहते लेकिन अब पहलगाम की घटना सामने आने के बाद इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।