नवीन चौहान,
हरिद्वार। उत्तराखंड में तूफान और भारी बारिश की आशंका के चलते आठ मई को हरिद्वार जनपद के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के सख्त आदेश जिलाधिकारी दीपक रावत ने जारी किये है। डीएम दीपक रावत ने शिक्षा विभाग के माध्यम से जनपदवासियों को निर्देशित किया है कि मौसम विभाग ने भारी बारिश और तेज आंधी तूफान की आशंका जताई है।
लगभग बीस किलोमीटर की स्पीड से हवा चलने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई है। जिस कारण कक्षा 12 वीं तक के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 8 मई को बंद रखे जाने के निर्देश दिए हैं।