बिजली विभाग के खिलाफ धरने पर बैठी भारतीय किसान यूनियन




Listen to this article

संजीव शर्मा.
बिजली विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। यह धरना परतापुर थाने में शुरू किया गया है।

किसानों का कहना है कि चेकिंग के नाम पर बिजली विभाग अत्याचार और उत्पीड़न कर रहा है। बतादें बिजली विभाग ने बकाया वसूली और चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत परतापुर क्षेत्र के कई गांवों में चेकिंग कर बिजली चोरी पकड़ी।

वहीं दूसरी ओर किसानों का आरोप है कि विभाग जानबूझ कर किसानों के यहां चेकिंग कर रहा है। आरोप है कि जो किसान कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे हैं उनके यहां छापेमारी करायी जा रही है।

इसी के विरोध में आज परतापुर थाने पर धरना प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता विजयपाल घोपला कर रहे हैं। धरने में बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता शामिल हैं।