हरिद्वार में भेलकर्मी की कोरोना संक्रमण से मौत August 19, 2020 naveen chauhan Listen to this article नवीन चौहान हरिद्वार निवासी भेलकर्मी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। भेल के ब्लॉक 3 में कार्यरत भेलकर्मी कोरोना संक्रमित थे। काफी दिनों से उनका इलाज चल रहा था। आखिरकार कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए। उनके निधन से भेल में शोक की लहर है।