नवीन चौहान
हरिद्वार। भोले के भक्तों में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा है। पवित्र गंगाजल को लेने हरिद्वार पधारे आस्थावान कांवड़िये तिरंगे यात्रा भी निकाल रहे है। बम-बम भोले के जयघोष के नारे गुंजायमान करने के साथ ही भारत माता की जयकारे भी लगा रहे है। इन शिवभक्तों की आस्था और देशभक्ति का भाव अलौकिक छटा बिखेर रहा है।
महाशिवरात्रि पर्व पर हरिद्वार में शिवभक्तों का आवागमन शुरू हो गया है। यूपी और विभिन्न राज्यों से कांवड़िये पवित्र गंगा जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करने के हरिद्वार और नीलकंठ महादेव पहुंच रहे है। शिवभक्तों की भारी भीड़ को देखकर हरिद्वार के व्यापारियों की रौनक भी बढ गई है। भारी संख्या में शिव भक्त कांवड़िये तरह-तरह के परिधान खरीद रहे हैं। गीत संगीत के साथ नाचते गाते हुए भगवान शिव के जयघोष करते हुए कांवड़ियों के दल लगातार अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। स्थानीय नागरिक भी शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा में जुटे हुए हैं। हरकी पौड़ी केसरिया रंग से सराबोर है। दक्षेश्वर महादेव मंदिर, बिल्वकेश्वर मंदिर में शिव भक्त कांवड़िये पूजा अर्चना कर अपने गन्तव्यों की ओर रवाना होने में लगे हुए हैं। महिलायें, बच्चे बुजुर्ग बड़ी संख्या में हरिद्वार महाशिवरात्रि के अवसर पर पहुंचते हैं गंगा में स्नान कर पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना में हिस्सा लेकर अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए भगवान शिव से प्रार्थनायें करते हैं।