डीआईजी नीरू गर्ग की बड़ी कार्रवाई, कनखल थाना प्रभारी को भेजा पहाड़




Listen to this article

नवीन चौहान
डीआईजी नीरू गर्ग ने लूट के प्रकरण में लापरवाही दिखाने को लेकर इंस्पेक्टर पर बड़ी कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर का तबादला उत्तरकाशी जनपद में करने के आदेश जारी किए है। हालांकि इस आदेश को जारी करने से पूर्व इंस्पेक्टर की कार्यशैली को लेकर गोपनीय जांच कराई गई। जांच में क्षेत्र में अवैध शराब की ब्रिकी की रोकथाम में भी लापरवाही सामने आई।
डीआईजी नीरू गर्ग ने बताया कि कनखल थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट के खिलाफ विभागीय जांच के बाद कार्रवाई की गई है। उनका तबादला उत्तरकाशी किया गया है।