हरिद्वार में स्टोन क्रेशरों पर बड़ी कार्रवाई, 22 क्रेशर सीज, दो दिन में कुल संख्या पहुँची 60




Listen to this article


न्यूज127
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित हाईकोर्ट के आदेशों का अक्षरश: अनुपालन करा
रहे है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने
दो दिनों के भीतर 60 स्टोन क्रेशरों को सीज करने का अभूतपूर्व किया कर दिखाया है।
इससे पहले की गई कार्रवाई को मिलाकर बीते दो दिनों में कुल 60 स्टोन क्रेशर सीज किए जा चुके हैं। ये कार्रवाई रायवाला से लेकर भोगपुर तक क्षेत्र में संचालित सभी क्रेशरों पर की गई ह

जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि रायवाला से भोगपुर तक जितने भी स्टोन क्रेशर संचालित या अर्ध-संचालित थे, उन्हें सीज कर दिया गया है।

यह अभियान जिला प्रशासन, खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंजाम दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम नैनीताल हाईकोर्ट के गंगा संरक्षण संबंधी आदेशों के अनुपालन में उठाया गया है।

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में खनन वाहनों की आवाजाही लगभग ठप हो गई है, जिससे प्रदूषण में कमी और पर्यावरण को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही, निर्माण सामग्री की आपूर्ति प्रभावित होने से बाजार में रेट बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है।