10वीं सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंटस के लिए केंद्रीय मंत्री निशंक की बड़ी घोषणा




Listen to this article

नवीन चौहान
कोरोना वायरस के चलते केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने सीबीएसई 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने पूर्वी दिल्ली को छोड़ देश में कहीं भी सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा न कराने का फैसला लिया है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा कि पूरे देश में 10वीं कक्षा की परीक्षाएं नहीं होंगी। केवल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में ये परीक्षाएं आयोजित होंगी। यहां परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को तैयारी के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा।