जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के सफाई अभियान को बड़ा झटका, गुरूकुल कांगड़ी–जगजीतपुर मार्ग डंपिंग ज़ोन




Listen to this article


हरिद्वार।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान को उस समय बड़ा झटका लगा जब गुरूकुल कांगड़ी से जगजीतपुर मार्ग तक का महत्वपूर्ण क्षेत्र कूड़े के ढेर में बदलता दिखाई देने लगा। शहर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने की मंशा से चल रही प्रशासनिक मुहिम के बीच यह इलाका अचानक डंपिंग ज़ोन का रूप लेने लगा है, जिससे न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है बल्कि स्थानीय लोग भी भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, सड़क किनारे लगातार इकट्ठा होते कूड़े और बदबूदार माहौल के कारण आम आदमी का पैदल अथवा वाहन से गुजरना मुश्किल हो गया है। जगह-जगह फैला कचरा न केवल क्षेत्र की छवि खराब कर रहा है, बल्कि स्वास्थ्य जोखिम भी पैदा कर रहा है। स्थिति यह है कि पूरा मार्ग कूड़े की दुर्गंध और गंदगी से भर गया है।

चिंता की बात यह है कि इसी मार्ग से जमालपुर, जगजीतपुर, फुटबाल ग्राउंड, राज बिहार, गुरूकुल राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय सहित आसपास की दर्जनों कॉलोनियों के हजारों लोग रोजाना गुजरते हैं। छात्रों, मरीजों, कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों के लिए यह रास्ता अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन मौजूदा हालात ने आवागमन को जटिल बना दिया है।

लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही सफाई और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो यह स्थिति स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं में बदल सकती है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है ताकि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान को फिर से गति मिल सके और यह मार्ग अपनी मूल स्थिति में लौट सके।