न्यूज 127.
पुलिस ने एक बड़े सैक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने आनलाइन बुक कर चल रहे इस धंधे का खुलासा करते हुए अब तक 22 लड़कियों को और सात दलालों को पकड़ा है। चौंकाने वाली जानकारी ये भी सामने आयी है कि दलाल ग्राहकों के पास लड़कियों को रैपिड़ों बाइक बुक कर भेजते थे।
सैक्स रैकेट का यह खुलासा दिल्ली मध्य जिला पुलिस ने किया है। पिछले करीब तीन दिन से चल रही छापेमारी के दौरान पुलिस ने जिन लड़कियों को पकड़ा है उनमें विदेशी युवती भी शामिल हैं। पकड़े गए मुख्य आरोपियों में नाजिम और रिहान शामिल हैं।
इस मामले पर जिला पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन का कहना है कि अभी गिरोह की जानकारी देना जल्दबाजी होगा। पुलिस लगातार बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। बाकी लोगों के पकड़े जाने के बाद पूरे रैकेट का खुलासा हो पाएगा।