न्यूज 127.
मुकदमे से नाम हटाने की एवज में रिश्वत लेना पुलिस चौकी इंचार्ज को उस वक्त महंगा पड़ गया जब एंटी करप्शन की टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। चौकी इंचार्ज के रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े जाने की खबर से विभाग में हड़कंप मच गया।
घटना यूपी के गाजियाबाद जनपद से सामने आयी है। यहां भोजपुर क्षेत्र में कलछीना चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज ने धोखाधड़ी के एक मुकदमे से नाम हटाने के लिए 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत मेरठ की एंटी करप्शन विभाग में की। जिसके बाद टीम ने योजना के तहत जाल बिछाकर आरोपी चौकी इंचार्ज को रंगेहाथों पकड़ लिया।
बड़ी खबर: 50 हजार की रिश्वत लेते हुए चौकी इंचार्ज गिरफ्तार




