BIG News: उत्तरकाशी के धराली गांव में तबाही, पानी के सैलाब में बही जिंदगी




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव की खीरगंगा में मलबा और पानी का सैलाब आने से बड़ी हानि हुई है। आपदा में कई घर जमींदोज हो गए हैं। कई लोगों के दबने की सूचना है। पानी का सैलाब गांव की तरफ आते ही लोगों में चीख पुकार मच गई।

खीरगंगा का पानी और मलबा कई होटलों में घुस गया है। धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। कई होटल दुकानें ध्वस्त हो चुकी है। आर्मी हर्षिल/पुलिस/एसडीआरएफ टीम भटवाड़ी के लिए रवाना हुई हैं। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना कितनी भयावह है। धराली गंगोत्री धाम से लगभग 20 किलोमीटर पहले है और यहां पर मुख्य होटल हैं जहां पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में रुकते हैं.