BIG News: धर्मनगरी को कुछ ही देर में मिल जाएगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात




Listen to this article

नवीन चौहान.
धर्मनगरी हरिद्वार को आज खेल के क्षेत्र में एक ओर सौगात मिलने जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुछ ही देर में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर तैयार कराए गए सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। यह स्पोर्टस कॉम्पलेक्स करीब 20 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है।


मुख्यमंत्री सुबह साढ़े ग्यारह बजे हरिद्वार पहुंचेंगे। यहां वह मुख्यमंत्री सिटी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को धर्मनगरी के खिलाड़ियों को समर्पित करेंगे। काम्प्लेक्स में खिलाड़ियों को क्रिकेट प्रैक्टिस पिच, बॉक्स क्रिकेट, लॉन टेनिस कोर्ट, फुटबॉल कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट, जिम, बैडमिंटन कोर्ट की सुविधा मिलेगी।इसके अलावा मुख्यमंत्री नगर निगम, एचआरडीए और खनन न्यास निधि की कुल 54.32 करोड़ की 239 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।