BIG News: फैक्टरी में हुआ धमाका, नौ लोगों की मौत




Listen to this article

नवीन चौहान.
महाराष्ट्र के नागपुर में बाजारगांव के पास सौर उपकरण बनाने वाली कंपनी में रविवार सुबह विस्फोट होने की घटना सामने आयी। इस धमाके में नौ लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आयी है। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों का कहना है कि धमाके के समय कंपनी के अंदर कुल 12 कर्मचारी मौजूद थे। विस्फोट कंपनी के एक कास्ट बूस्टर प्लांट में हुआ। इस हादसे को लेकर डिप्टी सीएम ने मुआवजे का एलान किया है।