न्यूज 127।
हरिद्वार। भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी ने आज जनपद के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। जिसके चलते आज गुरुवार को स्कूल आंगनबाड़ी केदो में बंद रहेंगे।
जनपद – देहरादून, हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों पर यथा – सहसपुर, हरबर्टपुर, सुधोवाला, डोईवाला, भगवानपुर, बहादराबाद, छिद्दरवाला, रूड़की, ढबरेड़ा, मंगलौर तथा इनके आस पास के क्षेत्रो मे भारी से बहुत भारी बारिश / बिजली के साथ तूफान / बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बारिश होने की संभावना है।