Big news: उत्तराखंड की पारुल ने अय्याशी में आड़े आ रहे पति की सांसें छीनी




Listen to this article

न्यूज 127.
देश में चर्चा का विषय बनी मेरठ की मुस्कान की तरह उत्तराखंड में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। उत्तराखंड की पारुल ने भी अपनी अय्याशी में आड़े आ रहे पति हरीश की सांसें छीन ली। हरीश ने पारूल से लव मैरिज की थी। बताया जा रहा है कि परिवार के लोग इस शादी के लिए राजी नहीं थे।

जानकारी के अनुसार घटना की रात पारूल ने अपने बॉयफ्रेंड रईस को घर बुलाया। जिसने सोते हुए हरीश के मुंह पर तकिया रखा। उसके बाद दोनों ने मिलकर गला दबाकर हरीश को मार डाला। पुलिस ने जब घटना का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया तो आरोपी रईस अहमद ने पारुल को बेकसूर बताते हुए कहा कि उसने खुद ही हरीश का मर्डर किया है।

पुलिस के मुताबिक प्रेमी रईस ने हरीश के दोनों हाथ कसकर पकड़े और पारूल ने तकिये से उसका मुंह दबा दिया। घुटन से हरीश काफी छटपटाया लेकिन उसकी जान नहीं गई। इस पर रईस ने एक हाथ से हरीश का मुंह दबाने के साथ ही दूसरे हाथ से उसके हाथ पकड़े थे। कुछ मिनट में ही हरीश की छटपटाहट बंद हो गई। उसकी सांसे रूक जाने के बाद उसके शव को खेत में फेंक दिया गया।