बड़ी खबरः पेपर लीक मामले में सचिव संतोष बडोनी अवमुक्त, सुरेंद्र रावत को जिम्मेदारी




Listen to this article

नवीन चौहान.
पेपर लीक मामले में सरकार ने UKSSSC के सचिव संतोष बड़ोनी को हटा दिया गया है। नई जिम्मेदारी सुरेंद्र रावत को सौंपी गई है। इस संबंध में सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने आदेश जारी कर दिया है।

बतादें संतोष बड़ोनी का कार्यकाल सितंबर में खत्म हो रहा है। शासन ने उनके कार्यकाल के विवादों को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

यहां ये भी बतादें कि 16 अगस्त को खानपुर विधायक ने हजारों युवाओं के साथ देहरादून पहुंच कर पेपरलीक मामले में प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रखी है।

प्रदर्शन से पहले सरकार द्वारा की गई इस कार्रवाई को इसी प्रकरण से जोड़ा जा रहा है। इस मामले में अब तक 16 गिरफ्तारी हो चुकी हैं।