BIG News: जगजीतपुर से हो सकती है इस बार कांग्रेस की मेयर




Listen to this article

न्यूज 127.
नगर निगम हरिद्वार में मेयर पद को लेकर भागदौड़ शुरू हो गई है। इस सीट पर ओबीसी महिला ही प्रत्याशी बन सकती है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस मजबूत प्रत्याशी की तलाश में जुट गए हैं। वहीं दूसरी ओर दावेदारांे ने अपनी दावेदारी जतानी शुरू कर दी है।

file photo

जगजीतपुर की पूर्व प्रधान अंजू वालिया का नाम भी मेयर प्रत्याशी के रूप में तेजी से चल रहा है। साफ सुथरी छवि के साथ उन्होंने अपना तीन साल का प्रधानी का कार्यकाल पूरा किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में जगजीतपुर में कई विकास कार्य कराये। जनता का कहना है कि मेयर पद के लिए ऐसे ही मेयर प्रत्याशी की जरूरत है जो पूरे शहर का विकास करा सके।