राजकीय मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की बड़ी भर्ती, 365 असिस्टेंट प्रोफेसर होंगे नियुक्त




Listen to this article

देहरादून।
प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में लंबे समय से चली आ रही फैकल्टी की कमी अब शीघ्र दूर होने वाली है। राज्य सरकार ने चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 365 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर सीधी भर्ती की तैयारी कर ली है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने संकायवार रोस्टर सहित भर्ती प्रस्ताव शासन को भेज दिया है, जिस पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार का स्पष्ट लक्ष्य सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में शत-प्रतिशत स्थायी फैकल्टी की नियुक्ति करना है। इसी क्रम में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। शासन स्तर से अनुमोदन के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर सीधी भर्ती के लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को अधियाचन भेजा जाएगा।
डॉ. धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि श्रीनगर, हल्द्वानी, देहरादून, अल्मोड़ा, हरिद्वार, रुद्रपुर और पिथौरागढ़ स्थित सात राजकीय मेडिकल कॉलेजों में कुल 27 संकायों के अंतर्गत यह भर्ती की जाएगी। विभाग द्वारा तैयार किए गए रोस्टर में बैकलॉग के रिक्त पदों को भी शामिल किया गया है। प्रस्तावित 365 पदों में अनुसूचित जाति के 115, अनुसूचित जनजाति के 10, अन्य पिछड़ा वर्ग के 67, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 37 तथा अनारक्षित श्रेणी के 136 पद शामिल हैं।
डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि वर्तमान में राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 567 पद स्वीकृत हैं, जिनके सापेक्ष केवल 202 स्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर ही कार्यरत हैं, जबकि 365 पद रिक्त चल रहे हैं। इन पदों पर शीघ्र भर्ती होने से कॉलेजों में शिक्षण व्यवस्था मजबूत होगी और छात्रों को अनुभवी एवं योग्य फैकल्टी का लाभ मिलेगा।
विभागों की बात करें तो एनाटॉमी, बायोकैमिस्ट्री, ब्लड बैंक और फोरेंसिक मेडिसिन में कुल 8 पदों पर भर्ती होगी। फिजियोलॉजी में 13, पैथोलॉजी में 18, माइक्रोबायोलॉजी व डर्मेटोलॉजी में 6-6, फार्माकोलॉजी में 12, कम्युनिटी मेडिसिन में 21 तथा जनरल मेडिसिन में सर्वाधिक 49 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा जनरल सर्जरी में 44, ऑब्स एंड गायनी में 37, पीडियाट्रिक्स में 19, ऑर्थोपेडिक्स और रेडियोडायग्नोसिस में 17-17 पद शामिल हैं।