बाइक चोरी का खुलासा, शातिर वाहन चोर गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी के निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस का अपराध तथा अपराधियों पर प्रहार लगातार जारी है।ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा थाना पंतनगर के सिडकुल क्षेत्र से मोटरसाईकल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), क्षेत्राधिकारी पंतनगर एवं प्रभारी निरीक्षक पंतनगर द्वारा थाना स्तर पर सिडकुल औधौगिक क्षेत्र में हो रही मोटरसाईकल चोरी की रोकथाम हेतू टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा चोरी की घटनाओं से सम्बंधित लगभग 150 से अधिक CCTV फुटेज का अवलोकन व संदिग्धों से पुछताछ की गई।

उच्चाधिकारीगणों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन में थाना पंतनगर पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। दिनांक 25/05/2024 को वोल्टास कम्पनी सिडकुल के पास से मोटरसाईकल पर सवार व्यक्ति जो पुलिस टीम को देखकर मोटरसाईकल घुमाकर वापस जाने लगा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया। जिसने अपना नाम गुलवेश हुसैन पुत्र अब्दुल हसन निवासी वार्ड न0 06 मस्जिद कलौनी जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधम सिंह नगर वर्ष-20 वर्ष बताया।

सख्ती से पूछताछ में पकडे गए व्यक्ति द्वारा सिडकुल क्षेत्र से मोटरसाईकल चोरी की वारदातों को अंजाम देना बताया तथा बताया कि उसने मोटरसाईकलों को वन शक्ति मन्दिर की ओर झाडियों में सिडकुल में ही छिपा कर रखा है। अभियुक्त की निशादेही पर चोरी की 02 अन्य मोटरसाईकल बरामद की गई। अभियुक्त को दिनांक 25/05/2024 समय 17.10 बजे वन शक्ति मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया थाना पंतनगर द्वारा मोटरसाईकल चोरो के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

बरामद मोटरसाईकिल

  1. स्पलेण्डर चैसिस न०-MBLHAR084JHF10836 इंजन न0-HA10AG2HFB1038 सा काला
  2. स्पलेंडर बेचिस नं०-MBLHAR072HHJ43336 इंजन नं०-HA 10AGHH14793 रंग काला
  3. स्पलेंडर प्लस, चैसिस न0-MBLHAW119MHKD2416, इंजन न०- HALIEVMHK87915 रंग काला