भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने सुभाषनगर में किया जनसंपर्क




Listen to this article

न्यूज 127.
शिवालिक नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने सुभाष नगर के वार्ड नंबर 8 और वार्ड नंबर 11 में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। राजीव शर्मा ने कहा कि मुझे जनता का पूरा प्यार मिल रहा है। हमने जो पिछले पांच साल में कार्य कराएं है जनता उनके बदले अपना आशीर्वाद हमें दे रही है।
कहा कि हमने मिलकर इस नगर पालिका को विकास के मार्ग पर बहुत तेजी से बढ़ाया है। जिसमें राज्य सरकार ने भी हमारा सहयोग किया है। क्षेत्र की बड़ी समस्या सीवरेज और कुछ जगह पानी की टंकी लगाना भी प्रस्तावित है, जिसको हम बोर्ड बनने के बाद अति शीघ्र पूरा करने का काम करेंगे। कहा कि यहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है। सुभाष नगर में आज से 6 वर्ष पूर्व बिना बरसात के भी अनेक गलियों में एक-एक फुट पानी भरा रहता था। मुख्य मार्ग पर भी कई फुट तक पानी भर जाता था। लेकिन हमने इस समस्या को दूर किया है। कहा कि जनता झूठ और लुभावने वादों में आने वाली नहीं है जो लोग कभी जनता के बीच नहीं आए वह लोग आ जाकर वोट मांगने के अधिकारी भी नहीं है।
ज़िला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने भी जनसंपर्क के दौरान वोट मांगते हुए कहा कि जनता भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने जा रही है। चुनाव सह सयोजक व मीडिया प्रभारी संजीव चौधरी ने बताया सभी जाति वर्गों के महानुभव प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क अभियान में बड़े उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं। हर वर्ग का समर्थन आज भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभी 13 वार्ड प्रत्याशियों को मिल रहा है। यह जीत एक भव्य और दिव्य जीत बनेगी जिससे नगर पालिका शिवालिक नगर का विकास अब और तेजी से होना सुनिश्चित होगा।
जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से सभासद प्रत्याशी अरुणा देवी, सभासद प्रत्याशी डॉ राजकुमार यादव, वरिष्ठ भाजपा नेत्री किरण सिंह, भाजपा नेता अनिल राणा, जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा पवनदीप, युवा नेता गौरव रौतेला, महिला नेता निर्मला चिलबल, बबीता, गौरव, गुर्जर व सोमेंद्र धीमान आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।