भाजपा पार्षदों ने मुख्य नगरायुक्त को सौंपा ज्ञापन, शहर की स्ट्रीट व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार, भाजपा पार्षदों ने शुक्रवार को मुख्य नगरायुक्त जय भारत सिंह से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हरकी पैड़ी, मोती बाजार में पुरानी व बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट बदलवाने व दुरूस्त कराने की मांग की गई है।

इस अवसर पर पार्षद कमल किशोर गोयल बृजवासी ने कहा कि हरकी पैड़ी बाजार, बड़ा बाजार, मोती बाजार यात्री बाहुल्य क्षेत्र है यहां यात्रियों का काफी आवागमन रहता है। यह हरिद्वार के मुख्य बाजार भी है यहां की स्ट्रीट लाईट काफी पुरानी व खराब हालात में लगी हुई है जो या तो बंद पड़ी है या रोशनी नहीं देती। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजारों में स्ट्रीट लाईट बदलना अति आवश्यक है।

गली रामप्रसाद व मथुरा वाले ठण्डे कुंए के पास गंदी गली जो मोती बाजार से कुशा घाट की ओर निकलती है। इसमें तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों का काफी आवागमन होता है। यह बाजार की मुख्य गलियां हैं। यहां पोल तो लगे हुए हैं परन्तु काफी समय से स्ट्रीट लाईटें बंद पड़ी है। जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। जनहित में तीन स्ट्रीट लाईटें राम प्रसाद गली व दो स्ट्रीट लाईट गंदी गली में लगवाने की बात कही।

इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी व पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा, पार्षद विनित जौली ने भी अपने वार्डों की जन समस्याओं से मुख्य नगर आयुक्त को अवगत कराया। इस मौके पर मुख्य नगर आयुक्त ने इस संदर्भ में संज्ञान लेते हुए शीघ्र ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।