भाजपा ने बागी पार्षद प्रत्याशियों को मनाने के लिए सजाई फील्डिंग, नहीं तो बर्खास्तगी




Listen to this article

न्यूज 127
भाजपा ने निकाय चुनाव में बागी पार्षद प्रत्याशियों को मनाने के लिए फील्डिंग सजा दी है। चुनाव में बगावती तेवर वाले प्रत्याशियों को घर बैठाने के आखिरी प्रयास किए जायेंगे। जिससे की पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की जीत की राह को आसान बनाया जा सके। अगर इसके बाद भी वह नहीं मानें तो पार्टी से उनकी बर्खास्तगी तय है।
रानीपुर के विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भाजपा एक बड़ा और मजबूत संगठन है। इसी के चलते दावेदारोंं की संख्या भी अधिक होती है। कार्यकर्ताओं की अपेक्षा भी होती है। लेकिन भाजपा में अनुशासन सर्वोपरि है। ऐसे में अगर पार्टी के अनुशासन को तोड़कर कोई चुनाव में जाता है तो उसको मनाने के ​प्रयास किए जाते है। अगर फिर भी कोई नहीं मानता तो संगठन उसके खिलाफ कार्रवाई करता है।