न्यूज 127.
उत्तराखंड पुलिस के दारोगा से सरेराह मारपीट करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ ट्रांजिक कैंप थाने में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी पुलिस कर रही है। कोतवाली प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात दारोगा से मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस इसकी विवेचना करने में जुटी है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
वायरल वीडियो में कुछ लोग दरोगा से मारपीट कर रहे हैं और दरोगा की वर्दी भी फाड़ दी। वायरल वीडियो का अधिकारियों ने भी संज्ञान लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई। अब इस मामले में वीडियो में पिटाई करते दिख रहे लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।