न्यूज 127.
भाजपा नेता की देर रात गोली मार कर हत्या करने से सनसनी फैल गई। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गये। मृतक की पहचान रोहित के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार हत्यारे की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी अजहर मलिक के रूप में की गई है। रोहित प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता था और देर रात अजहर मलिक ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया। जहां उसे गोली मार दी गई। यह घटना थाना प्रेमनगर क्षेत्र में देर रात की बताई जा रही है। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना के पीछे लड़की का भी प्रकरण आ रहा है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच करने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। हत्यारों की पहचान के लिए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, प्रॉपर्टी डीलिंग का करता था काम




