हरिद्वार।
ज्वालापुर क्षेत्र में एक विवाहिता के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। मामले में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि महिला के बारे में कोई सुराग मिल सके।
जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता योगेश कुमार, निवासी वृज विहार कॉलोनी, ज्वालापुर ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर बताया कि वह अपनी पांच वर्षीय पुत्री के साथ कॉलोनी में रहते हैं। उनकी पत्नी हिना कुछ समय पहले मायके चली गई थी, लेकिन तीन नवंबर 2025 को वह अपनी मां बसीता मल्होत्रा के साथ वापस ससुराल लौटी थी।
योगेश कुमार के अनुसार, 19 दिसंबर 2025 की सुबह वह अपनी पुत्री को स्कूल से लेकर घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाने पर पत्नी हिना घर में मौजूद नहीं मिली। हैरानी की बात यह रही कि घर से उसका सारा सामान भी गायब था। उन्होंने पहले आसपास और रिश्तेदारों के यहां पत्नी की तलाश की, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
काफी खोजबीन के बाद भी जब पत्नी का कोई सुराग नहीं लगा, तो उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, साथ ही महिला के संभावित ठिकानों पर भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।
भाजपा नेता की पत्नी रहस्यमय ढंग से लापता, घर से सामान भी गायब


