भाजपा विधायक स्वामी यतीश्वरनंद का स्वागत करते हुए मुस्लिम समाज
नवीन चौहान
क्षेत्र की जनता जाति धर्म से उपर उठकर विकास को प्राथमिकता देती है और विकासशील व्यक्ति का सम्मान करती है। ऐसा ही नजारा हरिद्वार के गाडोवाली गांव में देखने को मिला। जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद का गांव गाडोवाली में फूल मालाए पहनाकर भव्य स्वागत किया। स्वामी यतीश्वरानंद गांव में पानी की टंकी के निर्माण के कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे थे।
विकास की बड़ी योजना का शिलान्यास किया तो समाज के लोगों ने भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने को बड़ी टंकी का निर्माण होना है। इस दौरान उन्होंने गांव में लोगों की समस्या सुनकर उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान तालिब हुसैन ने उनका आभार जताया। इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष विकाश कुमार, अलीशेर, मोहब्बत अली, कुर्बान अली, दिलशाद अली, मेहरबान, इकराम, जिला मंत्री आशु चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष अक्षय चौधरी, सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र चौहान, चन्दकिरण, रेणु चौधरी, पंकज, विनीत चौधरी, अंकित चौहान, मोहित चौधरी आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।