नवीन चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की लोकसभा सीट पर अपने टिकट की दावेदारी की कर रहे बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष नरेश बसंल को टिकट मिले या ना मिले लेकिन वह जनता का दिल जीतने में जरूर सफल होते दिखाई पड़ रहे हैं। उनका टिकट की दावेदारी जताने का अंदाज अनूठा है। नरेश बसंल पार्टी के एक निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता है। नरेश बसंल संगठन को ही सर्वोपरि मानते हुए हरिद्वार लोकसभा टिकट पर अपनी दावेदारी भी जता रहे है। नरेश बसंल की मर्यादाओं का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह वर्तमान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की उपेक्षा किए बिना ही अपनी दावेदारी को मजबूती प्रदान करने में लगे है। क्षेत्र में तूफानी दौरे करने के दौरान और मीडिया से बातचीत करने के दौरान भी नरेश बसंल वर्तमान सांसद निशंक के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से बचते है। सिर्फ और सिर्फ अपने टिकट की दावेदारी को भी पुख्ता किया। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन मे किसी को भी टिकट पर दावेदारी करने का हक है।
राजनीति के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा स्वाभाविक है। किसी भी पार्टी का नेता चुनाव में टिकट पाने के लिए तमाम हथकंडे अपनाता है। अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करता है। पार्टी नेतृत्व को अपने शक्ति प्रदर्शन की झलक दिखलाता है। कई बार तो पार्टी नेतृत्व को दबाव में लेने का प्रयास तक करता है। लेकिन हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा की बात करें तो यहां पर सिटिंग सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की दावेदारी मजबूत है। इनके अलावा भाजपा संगठन महामंत्री नरेश बसंल भी अपनी दावेदारी कर रहे है। संघ में मजबूत पकड़ और भाजपा नेताओं में नरेश बसंल के मधुर संबंध बताए जाते है। हालांकि केबिनेट मंत्री मदन कौशिक और रूड़की से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी भी टिकट की दावेदारी कर रहे है। इन सबके बीच नरेश बसंल की सबसे खास बात ये है कि उनका टिकट की दावेदारी का तरीका अनूठा है। वह अपनी पार्टी के किसी भी नेता की बुराई नही करते और ना ही अपनी पार्टी के कार्यो में कोई कमी निकालते हैं। नरेश बसंल पूरे आत्मविश्वास के साथ उनसे बेहतर कार्य करने का भरोसा देते है। हालांकि इतनी बात कहने के लिए वह पूरी शालीनता भी रखते है। बिलकुल मर्यादित और नपे तुले शब्दों में ही अपनी बात को रखने का उनका अंदाज भी निराला है। हालांकि ये सीख भाजपा संगठन से जुड़े तमाम लोगों को दी जाती है। फिर भी नरेश बसंल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर भरोसा और पार्टी के प्रति निष्ठा गजब ही है। पार्टी उनको टिकट दे या ना दे। लेकिन नरेश बसंल हरिद्वार के लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब जरूर हो गए है। पिछले कई महीनों से हरिद्वार में उनके जनसंपर्क कार्यक्रम में जनता के बीच वह एक जाना पहचाना चेहरा बन चुके हैं और जनता का विश्वास जीतने में भी सफल रहे है।
टिकट मिले या ना मिले पर दिल जीत रहे नरेश बसंल




