न्यूज 127.
हरिद्वार निकाय चुनाव में भाजपा का वोटर प्रयागराज महाकुंभ में मां गंगा की गोद में पुण्य की डुबकी लगा रहा होगा। जबकि कांग्रेस कॉरिडोर के मुददे पर अपने अरमान पूरे करने के इरादे से मैदान में मोर्चा संभाल रही होगी। हरिद्वार मेयर की सीट पर चुनाव बेहद रोमांचक होगा। जबकि उत्तरी हरिद्वार, हरकी पैड़ी, मध्य हरिद्वार और कनखल के कुछ वार्डो में भाजपा के पार्षदों को भी चुनाव में नुकसान होने की संभावना है। फिलवक्त चुनाव होंगे तो भाजपा को नुकसान होने की पूरी संभावना है। जबकि चुनाव को लंबे वक्त तक का इंतजार कराना संभव नही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव की तारीख जल्द ही घोषित होने वाली है। सभी राजनैतिक दल अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी जल्दी ही करेंगे।
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 बड़े ही दिव्य और भव्य तरीके से मनाने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। अखाड़ों ने अपनी-अपनी छावनियों में प्रवेश कर लिया है। हरिद्वार से बड़ी संख्या में सभी अखाड़ों से साधु संत, व उनके अनुयायी, सेवक प्रयागराज पहुंच चुके है। ऐसे में निकाय चुनाव से उनकी दूरी तय है। जबकि साधु संतों की बड़ी संख्या कमोवेश भाजपा का मजबूत वोट बैंक है।
अब बात निकाय चुनाव की करें तो हरिद्वार में कोरिडोर का मुददा पूरी तरह से गरमाया हुुआ है। कांग्रेस कोरिडोर और पॉड टैक्सी के मुददे को निकाय चुनाव में पूरी तरह से भुनाने के मूड में नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस मेयर की सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए चुनाव मैदान में उतरेगी। जबकि भाजपा अपनी पिछली चुनाव की हार का बदला लेने के लिए पांच सालों से इंतजार कर रही है।
बतातें चलें कि विगत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रही अनिता शर्मा भाजपा की अन्नू कक्कड़ को परास्त कर पहली महिला मेयर बनने का खिताब अपने नाम दर्ज करवा चुकी है। भाजपा को पुरानी हार का बहुत मलाल है। लेकिन इस बार हरिद्वार मेयर की कुर्सी पर ओबीसी महिला बैठेगी। ओबीसी महिलाओं ने अपनी-अपनी पार्टी से आवेदन पार्टी प्रभारियों को सौंप दिया है। शहर में भी चुनावी चकल्लस शुरू हो चुकी है। चुनाव की स्थिति की बात करें तो शहरी विकास निदेशालय ने 14 दिसंबर 2024 को नगर निकायों के मेयर, अध्यक्ष पदों के लिए अंतिम अधिसूचना जारी कर दी थी। फिलहाल आपत्तियों की सुनवाई का सिलसिला जारी है। संभावना है कि 25 या 26 दिसंबर तक आयोग से चुनाव की अधिसूचना जारी हो जायेगी। 100 निकायों की आपत्तियों का निवटारा करके निदेशालय अपनी रिपोर्ट शासन को भेज देगा। जिसके बाद निकाय चुनाव का रास्ता पूरी तरह से साफ हो जायेगा।
Haridwar में भाजपा का वोटर करेगा कुंभ स्नान, कांग्रेस कॉरिडोर पर पूरे करेगी अरमान

