रामनगर में भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरू




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन शिविर रामनगर नैनीताल में शुरू हो गया है। इस शिविर में विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी को अधिक सीटें जीतने के लक्ष्य को लेकर चर्चा हुई।
चुनाव में अधिक से अधिक सींटे जीतने के लिए शिविर में रणनीति भी तय की गई। कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों और “सेवा ही संगठन” के तहत चल रहे अन्य कार्यों पर भी समीक्षा की गई।
चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सहप्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार व सभी वरिष्ठ पदाधिकारी गण मौजूद रहे।