प्राधिकरण के फर्जी कर्मचारी बनकर घूम रहे ब्लैकमेलर, सचिव ने जारी की ये सूचना




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण सीमा क्षेत्र में लोगों द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों पर कुछ ब्लैकमेलर फर्जी प्राधिकरण के कर्मचारी बनकर घूम रहे हैं। ये ब्लैकमेलर निर्माणकर्ताओं को नोटिस आदि भेजने या सील की कार्रवाई से बचने के लिए पैसों की डिमांड कर रहे हैं। मामला संज्ञान में आने पर प्राधिकरण सचिव ने आम जनता के लिए सूचना जारी की है।

उत्तम सिंह चौहान सचिव हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि संज्ञान में आया है कि हरिद्वार विकास क्षेत्र में आम जन मानस द्वारा किये जा रहे अपने निर्माण कार्यों पर अन्य व्यक्तियों द्वारा प्राधिकरण के कर्मचारी होने का हवाला देते हुए निर्माण एवं विकास कार्य की जांच किये जाने हेतु कहा जाता है। इस सम्बन्ध में सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि यदि कोई व्यक्ति प्राधिकरण का हवाला देते हुए उनके द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए आग्रह करता है तो उस व्यक्ति का पहचान पत्र देखने के उपरान्त यह सुनिश्चित होने पर कि वह प्राधिकरण का अधिकारी/कर्मचारी है, उसे प्रवेश करने की अनुमति दी जाए। प्राधिकरण के अधिकारी/कर्मचारियों के पास उनके पहचान पत्र उपलब्ध रहेंगें।