नवीन चौहान
हरिद्वार। एक अखाडे़ के संत को एक युवक की मदद करना भारी पड़ गया। युवक ने संत पर ही सनसनीखेज आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो सच्चाई सामने आ गई। युवक ने संत को ब्लैकमेल करने के इरादे से फंसाने की पटकथा तैयार की थी। फिलहाल पुलिस ने संत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया। पीड़ित संत का मेडिकल कराया गया है। घटना कनखल क्षेत्र की है।
कनखन थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि एक युवक ने 100 नंबर पर फोन कर एक संत के खिलाफ गलत काम करने की नीयत से पकड़ने का आरोप लगाया था। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक के बताये पते को तस्दीक किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो कोई इस प्रकार की घटना होने की बात निकलकर सामने नहीं आई। इसी प्रकरण में जब संत से पूछताछ की तो उसने अपने घायल शरीर को पुलिस को दिखाया। संत ने बताया कि युवक अलकनंदा घाट के पास मिला था। खुद को तीन दिन से भूखा बता रहा था। वह रोटी खिलाने के लिये अपने कमरे में लेकर आ गये। कमरे में पहुंचकर युवक के लिये खाना बना रहे थे तो युवक ने मारपीट कर दी और भाग गया। जिसके बाद पुलिस से पूरा मामला पता चला। आरोपी युवक ब्लैकमेल कर पैंसों की डिमांड कर रहा था। आरोपी युवक के खिलाफ मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक के पिता आर्मी से रिटारर्ड हैं। जबकि युवक खुद एमए पास है। युवक का देहरादून में एक पत्रकार साथी है जो इसकी मदद कर रहा है। पुलिस पूरे मामले की सच्चाई में जाने का प्रयास कर रही है। आखिरकार युवक किस इरादे से संत को फंसाने की कोशिश कर रहा है।