ब्लड वॉ​लंटियर्स टीम का रक्तदान शिविर 14 जनवरी को होटल विभव ग्रेंड में




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार. रक्तदान के क्षेत्र में सदैव सक्रिय रहने वाली ब्लड वॉलंटियर्स टीम एक बार पुनः रक्तदान शिविर का आयोजन 14 जनवरी 2021 को होटल विभव ग्रेंड निकट शंकर आश्रम में कर रही है ।
ब्लड वॉलन्टियर्स हरिद्वार के संस्थापक अनिल अरोड़ा की बेटी नेहल अरोड़ा व टीम की सदस्या कामना तनेजा के जन्मदिवस के उपलद्क्ष्य में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे एम्स ऋषिकेश और हरिद्वार ब्लड बैंक की टीम मौजूद रहेगी
शिविर में रक्तदान करने वालो की सुविधा के लिए कोविड 19 की गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। जिससे किसी भी रक्तदाता को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। रक्तदान के क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहने वाली ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार के हर सदस्य का यही मकसद होता है कि कभी वी किसी व्यक्ति की जान रक्त की कमी से न जाये, इसलिए वह 24 घण्टे इस कार्ये में लगे रहते है। टीम के सदस्य विशाल अनेजा ने बताया की हरिद्वार में व पूरे उत्तराखंड में कभी भी किसी वयक्ति को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो उनकी टीम सक्रिय होकर उसको रक्त उपलब्ध कराने में हर सम्भव प्रयास करते है। ओर प्रत्येक टीम के सदस्य के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।