न्यूज 127.
पथरी थाना क्षेत्र स्थित गांव बोडाहेड़ी में दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते हुए विवाद में जमकर पथराव हुआ। पथराव में दोनों पक्षों के छह लोगों के घायल होने की सूचना है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर मामला शांत कराया। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। मारपीट और पथराव के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में गांव की सड़क, ईंट पत्थरों से पटी नजर आ रही है।
पुलिस के अनुसार गांव बोडाहेड़ी में दो पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश के चलते रविवार को दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर फिर से विवाद हो गया। दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी। अचानक से मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों ओर से ईंट पत्थर चलने लगे। पत्थरबाजी में भी कई लोगों को चोटें आई। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुची ने लाठियां फटकारकर दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस को देख मारपीट करने वाले कई लोग भाग निकले। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के नाम अब्दुल जब्बार उर्फ मानू पुत्र सुलेमान व मुसर्रत पुत्र इब्राहिम निवासीगण ग्राम बोड़ाहेड़ी थाना पथरी हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की भी पहचान कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर हुआ पथराव



