पति की हत्या के आरोपी नीले ड्रम वाली मुस्कान को लेबर पेन, जल्दी बनेगी मां




Listen to this article


न्यूज127,मेरठ
पति की हत्या के मामले में जेल में बंद मुस्कान को सोमवार को अचानक लेबर पेन हुआ, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि मुस्कान को गिरफ्तार किए जाने के समय ही वह गर्भवती थी और अब वह कभी भी मां बन सकती है।

मुस्कान और उसके प्रेमी पर आरोप है कि दोनों ने मिलकर मुस्कान के पति सौरव की हत्या कर उसके शव को नीले ड्रम में छुपाया था। वारदात के खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फिलहाल मुस्कान की हालत पर मेडिकल टीम नजर रखे हुए है।