बॉलीवुड अभिनेता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, डिप्रेशन के थे शिकार




Listen to this article

गगन नामदेव
कृष—3, तंदूरी लव, ब्लैक फ्राइडे, लम्हा, नॉक आउट जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके मशहूर फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में कुत्ते की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन ने इसकी पुष्टि की।
अभिनेता आसिफ बसरा एक विदेशी महिला के साथ लिव इन में मैक्लोडगंज में रहते थे। वे सुबह को अपने पालतू कुत्ते को घुमाने निकले थे। इसके बाद घर वापस आकर उन्होंने पालतू कुत्ते की ही रस्सी से फंदा लगा लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वह डिप्रेशन का शिकार थे। एसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
अभिनेता धर्मशाला में किराए के घर में रह रहे थे। वह अमेरिकी कॉमेडी फिल्म आउटसोर्स्ड के लिए जाने जाते थे।