अंतर्मन को उज्ज्वल बनाने के कारण रत्नों से भी मूल्यवान होती हैं पुस्तकें: श्रीमहंत रविन्द्रपुरी




Listen to this article

एस.एम.जे.एन. पी.जी. कॉलेज में आयोजित निःशुल्क पुस्तक मेले में उमड़ी छात्रों की भीड़

हरिद्वार
ज्ञान और शिक्षा के प्रसार के उद्देश्य से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी द्वारा मंगलवार को एसएमजेएन. पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार में निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशाल पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को निःशुल्क पुस्तकें वितरित की गईं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी जी महाराज ने की। उन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि पुस्तकें अंतर्मन को उज्जवल बनाती हैं, इसलिए वे रत्नों से भी अधिक मूल्यवान हैं। पुस्तकों के बिना परिपूर्ण ज्ञान की कल्पना नहीं की जा सकती।

उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पुस्तकों को केवल परीक्षा की तैयारी का साधन न मानें, बल्कि जीवन को दिशा देने वाला मित्र समझें। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने कहा कि ज्ञान ही वह प्रकाश है जो अंधकार को दूर करता है और व्यक्ति के भीतर संस्कार, संवेदना और सृजनशीलता का संचार करता है।

कार्यक्रम में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक एवं समन्वयक डॉ. बृजेश बनकोटी ने कहा कि विश्वविद्यालय जन-जन तक शिक्षा पहुंचाने के अपने संकल्प पर दृढ़ता से अग्रसर है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

डॉ. बनकोटी ने कहा कि पुस्तकें व्यक्ति के ज्ञान, विचार और व्यक्तित्व को समृद्ध करती हैं। हम चाहते हैं कि कोई भी विद्यार्थी आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। इसी उद्देश्य से विश्वविद्यालय ने रुड़की क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत सात पुस्तक मेलों के आयोजन की योजना बनाई है।”

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को ज्ञान के प्रति प्रेरित करने और उन्हें बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करने का एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन शिक्षा को सामाजिक आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में वित्त अधिकारी सतेंद्र डबराल, एच.ई.सी. कॉलेज से तारा सिंह, श्री साई इंस्टीट्यूट से संजीव शर्मा सहित अन्य सहयोगियों की उल्लेखनीय उपस्थिति और योगदान रहा।

मेले में विद्यार्थियों ने अपनी रुचि और विषयानुसार पुस्तकों का चयन किया तथा पुस्तकें प्राप्त कर अत्यंत उत्साहित दिखे। आयोजन स्थल पर पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिली। आयोजकों ने बताया कि निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम कल भी जारी रहेगा, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी इस पहल का लाभ उठा सकें।