ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत बच्चो के हाथों में थमाई किताबें




Listen to this article

हरिद्वार:पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड की पहल पर प्रदेश भर में ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाए जा रहे है, जिसके तहत आज पुलिस ने रेलवे स्टेशन रूड़की के आस-पास कचरा बीने वाले बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराया। साथ इन्हे किताबे, स्कुल ड्रेस भी दी। जिसके ये बच्चे भी शिक्षा प्राप्त कर समाज में कुछ बन पाए।
रेलवे स्टेशन रूड़की के आस-पास कचरा बीने वाली मेघा खुशी और आदित्य को जीआरपी में बुलाकर उन्हें पढ़ने के लिए प्ररित किया, और पढ़ाई दे होने वाले फायदे के बारे भी बताया। इस दौरान भच्चो ने बताया कि वह खुद भी कचरा बीनना नहीं चाहते थे। मजबूरी बस हमे ये काम करना पड़ता है। पुलिस टीम ने उनके अभिभावकों कोे भी समझाया, तो वे भी मान गए। तुरंत मेघा खुशी और आदित्य को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पंचम नगर क्षेत्र रुड़की, ले जाकर स्कूल प्रशासन से वार्ता कर उनका कक्षा- 01 में दाखिला कराया। जिससे शिक्षा से वंचित उन बालक बालिकाएं को भी समाज को मिला धारा से जोड़ा जा सके।