काजल राजपूत
गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बीफार्मा के करीब चार दर्जन से अधिक छात्रों ने बुधवार सुबह खूब हंगामा किया। रजिस्ट्रार और कुलपति के कार्यालय पर पहुंचकर प्रैक्टिकल नही कराने का आरोप लगाया। बीफार्मा के छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन जबरन फीस वसूली करने के लिए प्रैक्टिकल से वंचित कर रहा है। कुलपति ने सभी छात्रों को 31 जनवरी तक फीस जमा करने का अल्टीमेटम दिया है।
विदित हो कि बीफार्मा के करीब 45 छात्रों ने फीस जमा नही की। जबकि अन्य छात्रों के प्रैक्टिकल लेने शुरू कर दिए। जब दूसरे बच्चों को लैब में प्रैक्टिकल करते हुए देखा तो दूसरे अन्य छात्र एकजुट होकर बीफार्मा डीन से मिले और अपनी बात रखी तथा प्रैक्टिकल देने की गुजारिश करने लगे। डीन ने फीस जमा करने के बाद ही प्रैक्टिकल देने की बात कही। जिसके बाद सभी छात्र रजिस्ट्रार और कुलपति कार्यालय तक पहुंच गए। गुरूकुल कांगड़ी के कुलपति प्रोफेसर सोमदेव शतांशु ने निर्देशित किया कि शुल्क लेने का निर्धारित समय पूरा हो चुका है। अतिरिक्त शुल्क का समय भी बीत चुका है। लेकिन छात्रों ने फीस जमा नही कराई है। ऐसे में सभी को 31 जनवरी तक का समय दिया जा रहा है। जिसके बाद सभी के प्रैक्टिकल करा लिए जायेंगे। हालांकि बच्चों ने फीस नही देने के लिए अपनी आर्थिक स्थिति और पारिवारिक कारणों का हवाला दिया। लेकिन कुलपति ने बच्चों की तमाम दलीलों को सिरे से नकार दिया।
गुरूकुल कांगड़ी के बीफार्मा के छात्रों ने काटा हंगामा, कुलपति ने फटकारा




