मातृ सदन के ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने शुरू किया अनशन




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार। 18 अगस्त 2021 से मातृ सदन के ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद अनशन पर बैठ गए है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।

गौरतलब है कि मातृसदन दो दशकों से अधिक समय से पर्यावरण प्रदूषण और भ्रष्टाचार के विरोध में संघर्षरत कर रहा है। मातृसदन के संतों द्वारा अब तक 66 बार अनशन किया जा चुका है। स्वामी निगमानंद एवं स्वामी सानंद जी ने अनशन के दौरान अपने जीवन की बाज़ी तक लगा दी। साध्वी पद्मावती भी मौत से जंग लड़कर आई है और अभी तक सामान्य अवस्था नहीं प्राप्त कर पाई हैं। अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे आत्मबोधानंद का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी वह अनशन समाप्त नहीं करेंगे।