डोईवाला से ब्रजमोहन गैरोला का नाम भाजपा के प्रत्याशी के रूप में आया सामने




Listen to this article

डोईवाला से ब्रजमोहन गैरोला का नाम भाजपा के प्रत्याशी के रूप में आया सामने
नवीन चौहान।
भाजपा में डोईवाला सीट पर अपने प्रत्याशी का टिकट फाइनल करने को लेकर देर रात तक बैठकों का दौर चलता रहा। अब बताया जा रहा है कि इस सीट पर भाजपा से ब्रजमोहन गैरोला प्रत्याशी होंगे। हालांकि इसकी भी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन समर्थकों का दावा है कि उनका टिकट हो गया है और वह सिंबल मिलने के बाद आज ही नामांकन कर सकते हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में देर रात तक दीप्ति भटनागर का नाम चल रहा था।