हरिद्वार
धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों के लिए आयोजित विज्ञान क्विज़ प्रतियोगिता शानदार उत्साह और जबरदस्त जोश के साथ संपन्न हुई। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच, टीमवर्क और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ब्रेव हाउस, पीस हाउस, करेज हाउस और विक्ट्री हाउस के प्रतिभागियों ने शुरुआत से ही प्रतियोगिता को रोमांचक बना दिया।
कार्यक्रम में स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकुल चौहान और प्रधानाचार्या श्रीमती साधना भाटिया ने अपनी प्रेरणादायक संबोधन से बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उनके प्रोत्साहन ने कार्यक्रम में ऊर्जा का एक अलग संचार किया।

निर्णायक मंडल में गौरव भट्ट, नितिन शर्मा और सुश्री शिवांगी शामिल रहे, जिन्होंने निष्पक्ष और उत्कृष्ट मूल्यांकन सुनिश्चित किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रीति गुप्ता ने बेहद रोचक और इंटरैक्टिव अंदाज में किया, जिससे मंच पर उत्साह लगातार बना रहा।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में सुश्री रानू गोयल और सुश्री आकांक्षा चौरसिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन बनाए रखने और प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान करने का कार्य बखूबी निभाया।
कई रोमांचक और ज्ञानवर्धक राउंड्स के बाद परिणाम घोषित हुए—
प्रथम स्थान: ब्रेव हाउस
द्वितीय स्थान: पीस हाउस
तृतीय स्थान: करेज हाउस
सांत्वना पुरस्कार: विक्ट्री हाउस
विजेताओं और प्रतिभागियों को दर्शकों ने जोरदार तालियों से सम्मानित किया। अंत में मुख्य अतिथियों ने ज्ञान, जिज्ञासा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्रों को भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।



