हरिद्वार पुलिस के जाबांज पुलिसकर्मी, SSP अजय सिंह ने किया सम्मानित: VIDEO




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने अपनी टीम के जाबांज पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। सम्मानित होने के बाद पुलिसकर्मियों में भी खुशी और उत्साह की लहर देखी गई। एसएसपी ने जनवरी माह में पुलिस आफ द मंथ के लिए 19 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।

पुलिस मैन आफ द मंथ के लिए चयनित कार्मिकों में कोतवाली लक्सर के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के अलावा SSI अंकुर शर्मा, SI मनोज नौटियाल, SI प्रवीण बिष्ट, का0 अनिल पवार, का0 अजीत तोमर शामिल रहे।

थाना झबरेड़ा से SI मनोज रावत, का0 नितेंद्र सिंह, कोतवाली मंगलौर से SI मनोज कठैत,
थाना भगवानपुर से SI दीपक चौधरी, कोतवाली गंगनहर से SI सुभाष चंद, थाना खानपुर से
का0 बिक्रम, LIU रुड़की से SI राजेंद्र राय, फायर स्टेशन रुड़की से लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, थाना सिडकुल से SSI शहजाद अली को सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार कोतवाली ज्वालापुर से SI इंद्रजीत राणा, का0 नितुल यादव, का0 हसलवीर, कोतवाली रानीपुर से का0 दीप गौड़ को पुलिस आफ द मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।